कामरूप, 20 अप्रैल (हि.स.)। असम की कामरूप (ग्रामीण) जिला के शाखातित इलाके में की सेना और पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बोको पुलिश ने गुरूवार को बताया कि सेना और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए शाखातित इलाके से 450 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 600 जिलेटिन की छड़ें बरामद किया। इस संबंध में इलीबर अली अहमद और सुलेमान अली को गिरफ्तार किया गया है। अभियान के दौरान एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिकअप वैन को ( एएस-15 सी – 4247) को भी जब्त किया गया है। सूत्रों ने बताया है कि बरामद विस्फोट मुस्लिम फंडामेंटलिस्ट के हो सकते हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच गहराई के साथ करने में जुटी है।