खबरेस्पोर्ट्स

भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम जूनियर पुरूष टीम से ड्रा खेला

एंटवर्प,12 सितंबर : भारतीय महिला हॉकी टीम ने निकटवर्ती मैच में बेल्जियम के जूनियर पुरुषों की टीम के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला। कप्तान रानी की अगुआई में भारतीय टीम ने मैच के शुरूआती 40 सेकंड के अंदर ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। हालांकि वह इसे गोल में नहीं बदल सकी। इसके दो मिनट बाद ही भारतीय टीम के एक और पेनल्टी कार्नर का बेल्जियम के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया।

मैच के 19वें मिनट में स्टान ब्रानिकी ने गोल कर बेल्जियम को 1-0 की बढ़त दिला दी। भारत ने जल्द ही पेनल्टी कार्नर अर्जित किया, लेकिन उनके प्रयास को जूनियर विश्व कप फाइनल के गोलकीपर ने बचा लिया।दूसरे क्वार्टर के अंत में बेल्जियम 1-0 की बढ़त बनाये रखने में सफल रहा। 

तीसरे क्वार्टर के 6ठें व मैच के 36वें मिनट में निक्की प्रधान ने गोल कर भारत को 1-1 से बराबरी दिला दी। मैच के 43वें मिनट में मैथ्यू डे लिट ने शानदार मैदानी गोल कर बेल्जियम की बढ़त 2-1 कर दी। वंदना कटारिया ने 54वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-2 से बराबरी कर ली और इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ। भारतीय टीम 14 सितंबर को यूरोप दौरे के अपने तीसरे मैच में लेडीज डेन बॉश से भिड़ेगी। 

Related Articles

Back to top button
Close