भारतीय नागरिक के हत्यारों को पकड़ने में जुटीं अमेरिकी जांच एजेंसियां : विदेश मंत्री
National.नई दिल्ली, 08 अप्रैल = विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका के वाशिंगटन में भारतीय नागरिक विक्रम जारयाल की दो बदमाशों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या पर कहा कि इस संबंध में भारत को एक रिपोर्ट मिली है। उन्होंने कहा कि सैन फ्रांसिस्को में हमारा वाणिज्य दूतावास परिवार की मदद कर रहा है और अमेरिकी जांच एजेंसियां हत्यारों को पकड़ने में जुटी हैं।
ये भी पढ़े : भारत-बांग्लादेश के बिच तीस्ता समझौता अहम
I have received a report on the shootout incident resulting in the tragic death of Indian national Vikram Jaryal in Washington State USA./1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 8, 2017
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा, ‘‘मुझे अमेरिका के वाशिंगटन में गोलीबारी की एक घटना में भारतीय नागरिक विक्रम जारयाल की दुखद मौत पर रिपोर्ट मिली है।
The victim was only 26 years old and had reached US only 25 days back. He was working at the gas station of a family friend. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 8, 2017
उन्होंने दूसरे ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘पीड़ित केवल 26 साल का था और 25 दिन पहले ही अमेरिका पहुंचा था। वह अपने परिवार के मित्र के गैस स्टेशन में काम कर रहा था।’’
On 6 April two miscreants entered the shop at 1.30 am. They snatched cash from victim and shot on his chest. This resulted in his death. /3
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 8, 2017
उन्होंने कहा, ‘‘6 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे दो लोग दुकान में घुसे और पीड़ित से नकद पैसे छीन लिए और छाती पर गोली मार दी। इसके परिणामस्वरूप उनकी मृत्यु हो गई।’’
सुषमा ने कहा कि ‘‘हम इस घटना की जांच कर रही एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। उन्हें घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है और अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सैन फ्रांसिस्को में हमारा वाणिज्य दूतावास परिवार की मदद कर रहा है और पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ले रहा है।’’