बेंगलुरु (ईएमएस)। भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ यहां खेले जा रहे एकमात क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 474 रन बनाकर आउट हो गयी। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में शिखर धवन ने सिर्फ 96 गेंद में 107 रन बनाए वहीं विजय ने 153 गेंद में 105 रन बनाए। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 94 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली और टीम को 450 रन के पार पहुंचाया। इसके अलावा चैतेश्वर पुजारा ने 35 रन बनाये। वहीं अफगानिस्तान की ओर से यामिन अहमदजई ने 3, राशिद खान और वफादार ने 2-2, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट लिया जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के स्पिनरों को जमकर पीट और रन भी बटोरे पर अफगानी गेंदबाजों ने दिन के आखिरी सत्र में वापसी करते हुए भारत के चार विकेट गिरा दिये। भारतीय टीम ने पहले दिन 78 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाये थे। दूसरे दिन भारतयीय टीम ने इसमें 127 रन जोड़कर अपने बचे हुए चार विकेट गंवा दिये। इसी के साथ लंच हो गया। आर अश्विन ने 18 और रविन्द्र जडेजा ने 20 रन बनाये।