खबरेस्पोर्ट्स

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने विश्वकप ग्रुप-एक चरण में जीता स्वर्ण

नई दिल्ली, 20 मई= भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने विश्वकप ग्रुप-एक चरण में स्वर्ण पदक जीत लिया है। चीन के शंघाई में आयोजित इस विश्वकप में भारतीय कंपाउंट टीम की चिन्ना राजू श्रीधर, अभिषेक वर्मा और अमनजीत सिंह की तिकड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक के मुकाबले में कोलंबिया को शिकस्त दी।

इससे पहले, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अमेरिका पर 232-230 के नजदीकी अंतर से जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। अभिषेक वर्मा, चिन्ना राजू श्रीधर और अमनजीत सिंह की तिकड़ी ने धैर्य और ठंडे दिमाग से खेलते हुए अमेरिकी तिकड़ी रियो विल्ड, स्टीव एंडरसन और ब्रेडन गेलेनथिएन को सेमीफइनल में दो अंकों के अंतर से पराजित कर सत्र के पहले विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़े : फाइनल में भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहते हैं: रोहित

अभिषेक ने फिर ज्योति सुरेखा के साथ मिक्स्ड पेअर स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में प्रवेश कर लिया। भारतीय जोड़ी का मुकाबला अमेरिकी जोड़ी से होगा। हालांकि रिकर्व वर्ग में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ओलम्पियन अतानु दास और दीपिका कुमारी अपने-अपने वर्गों में अंतिम आठ राउंड में बाहर हो गए। रिकर्व की मिश्रित स्पर्धा में अतानु और दीपिका की जोड़ी रूस की जोड़ी से क्वार्टर फाइनल में हार गई। पुरुष रिकर्व टीम क्वार्टरफाइनल में रूस से और महिला टीम पहले राउंड में अमेरिका से हार गई।

Related Articles

Back to top button
Close