खबरेस्पोर्ट्स

भारत की पहली पारी 209 पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका को 77 रन की बढ़त

केपटाउन, 06 जनवरी (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 77 रनों की बढ़त मिल गई। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए हैं। 

भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने शानदार 93 रनों का पारी खेली। पांड्या के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 25 रन बनाए। इन दोनों ने 8वें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा केवल चेतेश्वर पुजारा ही टिककर खेल सके और 26 रन बनाए। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए फिलेंडर और रबाडा ने 3-3 और डेल स्टेन व मोर्कल ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एबी डीविलियर्स (65)और फाफ डू प्लेसी (62) के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन सभी विकेट खोकर 286 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4, अश्विन ने 2 और बुमराह, हार्दिक पांड्या व शमी ने 1-1 विकेट लिया।

Related Articles

Back to top button
Close