ऋषिकेश, 26 दिसम्बर( हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर खदरी में आयोजित भागवत कथा यज्ञ से पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा का आयोजन प्रमोद भट्ट और चंद्रमोहन भट्ट ने किया।
मंगलवार को खदरी ग्रामसभा के श्रीदुर्गा माता मन्दिर से शुरू हुई कलश यात्रा का मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र रयाल और महासचिव विनोद जुगलान ने स्वागत किया। इसके बाद ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए ग्रामीणों ने कलश यात्रा के आयोजक प्रमोद भट्ट के आंगन स्थित पंडाल में प्रस्थान किया। जहां कथा व्यास आचार्य सतीश वत्सल जी महाराज ने घट स्थापना के बाद वैदिक मन्त्रों के साथ कथा का शुभारम्भ किया। कथा वाचक वत्सल ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा मृत्यु लोक में मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है तथा भागवत कथा के श्रवण मात्र से मानव सांसारिक मोह-माया से पार हो जाता है और भागवत कथा कराने से हमारे पितृ देवलोक को प्रस्थान करते हैं।