ब्ल्यू व्हेल गेम में फसा 11वीं का छात्र , काटी हाथ की नस !
गाज़ीपुर, 15 सितम्बर : दुनिया के कई देशों में अपनी जड़े फैला चुके ऑनलाइन गेम ब्ल्यू व्हेल की चपेट में आकर गाजीपुर के 11 वर्षीय छात्र ने खुद को घायल कर लिया। इसकी जानकारी परिवार को होने पर इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया है। पुलिस ने भी इसकी जांच शुरु कर दी है।
मामला गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र के सोनकर बस्ती का है। यहां के रहने वाला राजेश सोनकर का 16 वर्षीय बेटा जितेन्द्र निजी कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मां जब कमरे में बेटे को जगाने पहुंची तो वह बदहवास हालत में पड़ा हुआ था और बाएं हाथ से खून टपक रहा था।
छात्र ने ब्लेट से मछली की की आकृति बना ली थी। ब्ल्यू व्हेल गेम में फंसने की जानकारी और लहुलूहान बेटे को आनन-फानन में घरवाले इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
फसलों की कटाई के बाद अवशेष खेत में जलाने पर लगेगा दण्ड
वहां पर मौजूद चिकित्सकों ने बच्चे को उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजन अभी कुछ बता नहीं रहे हैं। छात्र का बयान भी नहीं हो सका है, उसकी हालत में जैसे ही सुधार होगी बयान लिया जायेगा।