दुबई, 19 दिसम्बर (हि.स.) । पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक लगाकर आईसीसी टेस्ट रैंकिग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के सर्वोच्च रैंकिंग अंकों के करीब पहुंच गए हैं। तीसरे टेस्ट में 239 रनों की शानदार पारी खेलने वाले स्मिथ के 945 अंक हो गये हैं और वह लेन हटन के साथ टेस्ट रैंकिंग अंकों के सर्वाकालिक सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
डॉन ब्रैडमैन के 961 रैंकिंग अंक हैं और स्मिथ उनसे 16 अंक पीछे हैं। इसके अलावा स्मिथ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। स्मिथ ने 114 टेस्ट मैच खेले हैं। इस सूची में 189 टेस्ट मैचों के साथ पहले नंबर पर गैरी सोबर्स हैं। दूसरे नंबर पर 179 टेस्ट मैचों के साथ विव रिचर्ड्स, तीसरे नंबर पर 140 टेस्ट मैचों के साथ ब्रायन लारा व चौथे नंबर पर 139 टेस्ट के साथ सचिन तेंदुलकर हैं।