खबरे

बोईसर में पैसे के लिए सिविल ठेकेदार का खुनी खेल

पालघर जिले के बोईसर में पैसा न मिलने पर रवि मनु राठोड  नामक एक सिविल ठेकेदार द्वारा बंगले के मालिक उत्तप चिंतामण मेहेर उम्र 41 साल के साथ खुनी खेल का मामला सामने आया है . वही घटना की जानकरी मिलते ही बोईसर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है .

बताया जा रहा है की नवापुर के रहने वाले उत्तप चिंतामण मेहेर ने अपना बंगला  बनाने का ठेका सिविल ठेकेदार रवि मनु राठोड उम्र करीव 32 साल को दिया था . और राठोड ने बंगला बनाने के लिए मेहेर से  करीव 17 लाख में सौदा किया था और कहा था जैसा जैसा काम आगे बढेगा उसी प्रकार से पैसा देना पड़ेगा . इस काम के लिए हुए बातचित के आधार पर राठोड को मेहेर से करीव 58 हजार रूपये लेना था.लेकिन इस पैसे को लेकर दोनों में खीचतान शुरू हो गया गुरुवार को राठोड ने मेहेर को बोईसर  तारापुरmidc में स्तिथ टाटा स्टील कंपनी के पास बुलाकर पैसा माँगा जिसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और नाराज राजू ने कोयते  से मेहेर पर जान लेवा हमला कर दिया जिसमे मेहेर बुरी तरह जख्मी हो ,गए और उनके पेट की अतडीया बाहर आ गयी  .गंभीर रूप से जख्मी मेहेर वही जमीन पर गिर पड़े . घटना स्थल पर जमा भीड़ केवल तमाशा देखती रही लेकिन किसी ने मेहेर को अस्पताल तक पहुचाने की कोशिश नहीं की उसी दरमियान बोईसर पुलिस स्टेशन के पुलिस मुकेश तटकरे अपने सहयोगी के साथ झेराक्स निकालने जा रहे थे और वह भीड़ देख कर रुके तो उनके होश उड़ गए उन्हों ने रवी  राठोड को गिरफ्तार करते हुए आनन फानन में मेहेर को  बोईसर के साई लीला अस्पताल में भर्ती करवाया , जंहा उनका इलाज शुरू है . और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है . जब की आरोपी सिविल ठेकेदार रवि मनु राठोड  बोईसर के दांडी पाडा का रहने वाला बतया जा रहा है .

Related Articles

Back to top button
Close