देहरादून 03 जनवरी = भारत सरकार की खेलो इण्डिया योजना के अन्तर्गत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक बालिका वर्ग में मंगलवार को मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा में कबड्डी एवं बाक्सिंग की प्रतियोगिताओं का समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सुशील राठी उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य युवा कल्याण सलाहकार परिषद द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
कबड्डी बालक वर्ग की प्रतियोगिता में पहले सेमीफाइनल में हरिद्वार ने रुद्रप्रयाग को 45-27 से हराया दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून ने नैनीताल को 27-22 से हराया, तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में नैनीताल ने रुद्रप्रयाग को 30-25 से हराया। हरिद्वार ने देहरादून को 45-35 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग के अन्तर्गत पहले सेमीफाइनल में नैनीताल ने उधमसिंह नगर को 15-7 से हराया दूसरे सेमीफाइनल में उत्तरकाशी ने रुद्रप्रयाग को 25-19 से हराया तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में उधमसिंह नगर ने रुद्रप्रयाग को 35-25 से हराया। उत्तरकाषी की टीम ने नैनीताल को 35-33 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं बाक्सिंग की प्रतियोगिता के अन्तर्गत ओवरआल चैम्प्यिनशिप में बालक तथा बालिका वर्ग के अन्तर्गत क्रमशः नैनीताल प्रथम तथा दूसरे स्थान पर देहरादून की टीम रही।
इस अवसर पर उप निदेषक श्री शक्ति सिंह, सहायक निदेशक एस के जयराज, अमित पाण्डेय, खेलो इण्डिया सहायक, डीपीएस नेगी, युवा कल्याण कर्मचारी संघ के प्रदेष अध्यक्ष श्री उमेष चन्द्र कापड़ी, महामंत्री श्री आर.एस. कैन्तुरा, संघरक्षक श्री विक्रम सिंह नेगी, मनोज कापड़ी आदि उपस्थित थे।
निर्णायकों की भूमिका में श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, मुकेश भट्ट, आदेष डबराल, अष्वनी भट्ट,, मुकेष कण्डारी, प्रदीप कोठारी, किरन, आशिफ आदि उपस्थित थे।