देेहरादून, 24 दिसम्बर = बैंकों में शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि एटीएम से पैसे निकाले जा सकेगें। अच्छी बात यह है कि कुछ बैंकों के बंद एटीएम भी काम करना शुरू कर दिए हैं। वहीं नोटबंदी के बाद से बैंकों व एटीएम में लगने वाली भीड़ भी अब कम होने लगी है।
पिछले दो-तीन दिनों में आरबीआइ से करेंसी पहुंचने के कारण भी बैंकों में नकदी का संकट कम हुआ है। हालांकि, छोटे बैंकों के एटीएम अभी भी खाली पड़े हैं। पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक सहित कुछ निजी बैंकों में आरबीआइ से नई करेंसी पहुंची। शुक्रवार को बैंकों में और दिनों की मुकाबले भीड़ कम देखने को मिली। एटीएमों से लोग नकदी निकालते दिखे लेकिन यहां लाइन काफी छोटी थी।