‘बेहद’ की एक्ट्रेस अनेरी वाजनी ने जब बिकनी फोटो पोस्ट की तो हुई भद्दे कमेंट्स की शिकार !
मुंबई : सीरियल ‘बेहद’ में सांझ के किरदार में नजर आ रही टीवी एक्ट्रेस अनेरी वाजनी ने योगा डे से एक दिन पहले अपना एक ऐसा फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके लिए उन्हें भद्दे कमेंट्स की शिकार होना पड़ा . यूजर्स ने उन्हें ऐसे कपडे पहनने पर कई तरह की नसीहत दे दी . लेकिन अनेरी ने भी लोगो के इन बातो का मुहतोड़ जवाब दिया . अनेरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा है कि ‘यह फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लिए पोस्ट की है और जिसे भी इस फोटो से कोई समस्या है तो वह इसे अनदेखा कर दे.’
https://www.instagram.com/p/BVibCKmFs4g/?taken-by=vajanianeri
दरअसल अनेरी ने तीसरे अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस से एक दिन पहले अपने सोशल मीडिया पर योगा डे सेलेब्रेट करते हुए अपना एक फोटो पोस्ट किया है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जब आपकी सांसे आपकी खुद की होती हैं, तब कोई भी आपकी शांति को आपसे छीन नहीं सकता. हैप्पी योगा डे.’
इस फोटो में अनेरी अपने लॉजरी में नजर आ रही हैं. अनेरी को उनके इस फोटो के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. लोगों को अनेरी इस फोटो में ‘कुछ ज्यादा ही दुबली’ नजर आ रही हैं.
#MyLifeMyRules! pic.twitter.com/9WAsJG0YMs
— Aneri Vajani (@aneri_vajani) June 20, 2017
अपने फोटो की आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए अनेरी ने कहा है, ‘ हां मैंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. कुछ लोगों को वह पसंद आई और कुछ को नहीं. लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोगों के साथ क्या समस्या है. अगर कोई मोटा फोटो डाले, तो भी लोगों को तकलीफ है और अगर कोई दुबला व्यक्ति पोस्ट करे, तब भी समस्या है. देखिए, अगर आप सब को इतनी समस्या है तो इस फोटो को अनदेखा कर दें. मैंने यह फोटो अपने लिए पोस्ट की है. इसलिए शांत रहें और भगवान ने शक्ल तो अच्छी दी है शायद तो बातें भी अच्छी कर लिया करें. कोई बात नहीं भगवान सब ठीक कर देगा. पर अपनी सोच तो खुद ही ठीक करनी पड़ेगी. धन्यवाद.’
इंस्टाग्राम पर लोगों ने अनेरी के संदेश के बजाए उनके दुबले शरीर पर ज्यादा ध्यान दे दिया है. कुछ लोगों ने उन्हें ‘कुपोषित’ कह दिया है तो कई लोगों ने उन्हें सलाह दी है कि उन्हें खाना खाने की जरूरत है.
कई एक्ट्रेस हुई बॉडीशेमिंग का शिकार
बता दें कि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर टीवी एक्ट्रेस को कई बार बॉडीशेमिंग का शिकार होना पड़ा है. हाल ही में अपने एक फोटोशूट के लिए दीपिका पादुकोण को, तो अपने एक इंस्टाग्राम पिक्चर के लिए प्रियंका चोपड़ा को भी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है. इसके अलावा सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को भी रमजान के महीने में बिकनी पहनने के लिए ट्रोल किया गया था.