बेहद अजीबो – गरीब रिकॉर्ड बना चुके है यह नोट.
विदेश :- बैंक नोट यह हर देश चलाते है जो देश की आर्थिक स्तिथ को तय करता है . और किसी देश के सामाजिक-आर्थिक दर्पण के रूप में मुद्रा उसकी सांस्कृतिक धरोहर का एक आंतरिक संधटक होती है।तकनीकी रूप से बैंक के नोट या केवल नोट एक बैंक द्वारा की गयी घोषणा है। बैंक घोषणा करता है कि मांगे जाने पर, बैंक उस नोट के धारक को उस नोट के मूल्य के बराबर धनराशि देने का वचन देता है। इसका उपयोग धन (money) के रूप में होता है। सिक्के और बैंकनोट आधुनिक युग में धन के नकदी (कैश) रूप हैं जो लेकर चलने, सुरक्षित रखने, व्यवहार आदि में अत्यन्त सुविधाजनक हैं।लेकिन कुछ देशों के यही नोट बेहद अजीबो – गरीब रिकॉर्ड बना चुके हैं, जिसकी कुछ झलकिया इस प्रकार है .
1. सबसे बड़ा बैंक नोट 100 युआन.
चीन ने हवाला और भ्रष्टाचार को रोकने के इरादे बड़े नोटों की छपाई पर रोक सी लगा रखी है, वहां 100 युआन से ज्यादा बड़े नोट नहीं छापे जाते. इस लिए चीन में सबसे बड़ा बैंक नोट 100 युआन का है. यही वजह है कि चीन में कई बार लोग सूटकेस में पैसे भरकर खरीदारी करने जाते हैं.
2. डाक टिकट के बराबर नोट.
पूर्वी यूरोप में स्तिथ रोमानिया देश का बैंक नोट रोमानियाई लियु आकार में सबसे छोटा है. 10 लियु के नोट का साइज 27.5 x 38 मिलीमीटर है, यानि एक डाक टिकट के बराबर. युद्ध के दौरान कच्चे माल की कमी के चलते नोट को इतना छोटा बनाया गया.
(प्रतीकात्मक तस्वीर )
3. सिंगापुर का सबसे महंगा नोट
सिंगापुर द्वारा 1973 में जारी किया गया यह नोट 10,000 डॉलर का था. इसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये के बराबर थी. 2004 में भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए इस नोट की छपाई बंद कर दी गई. जबकि यह रिकॉर्ड सिंगापुर के डॉलर के नाम है.
4. 14 शून्य वाला नोट
जिम्बाब्वे में 2009 में आए एक नोट में एक के बाद 14 शून्य थे. यानि एक नोट 10,000 अरब डॉलर का था. लेकिन इस नोट से एक दिन का खाना – पीना भी नहीं खरीदा जा सकता था. यह रिकॉर्ड महंगाई से जूझ रहे जिम्बाब्वे के नोट के नाम है.
5. बिटकॉयन एक आभासी मुद्रा
सातोषी नाकामोतो द्वारा लॉन्च की गई बिटकॉयन एक आभासी मुद्रा है, और इंटरनेट के जरिये होने वाले वित्तीय लेन देन में इसका इस्तेमाल किया जाता है. यह मुद्रा 2008 में सातोषी नाकामोतो ने इसको लॉन्च किया था .लेकिन वक्त के साथ –साथ इसकी छवि में काफी सुधार हुआ और अब इसे बिटकॉयन्स को ऑफिशियल करेंसी एक्सजेंच रेट में भी जगह मिल गई है.
6. यूरो सबसे हाई टेक नोट .
साझा मुद्रा यूरो का नया नोट यूरो जोन की सबसे ज्यादा हाई टेक है. जिसके कारण 50 यूरो के नोट की कॉपी करना मुश्किल नहीं नामुमकिन सा है. यह वॉशिंग मशीन में 90 डिग्री गर्म धुलाई सह सकता है. बेहद तीखे रसायनों के हमले का भी इस पर किसी प्रकार का असर नहीं होता है. और सबसे ज्यादा इस्तेमाल 50 यूरो के नोट का होता है.
ये भी पढ़े : मोदी ने ऑस्ट्रेलियन PM टर्नबुल को कराई दिल्ली मेट्रो की सवारी .