क्राइस्टचर्च (ईएमएस)। शनिवार को क्राइस्टचर्च के मैदान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का जलवा नजर आया। बेयरस्टो की 58 गेंदों पर बनायी शानदार सेंचुरी के दम पर इंग्लैंड ने पांचवें और निर्णायक वनडे में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। बेयरस्टो ने बुधवार को हुए चौथे वनडे मैच में 106 गेंदों पर 138 रनों की पारी खेली थी। शनिवार को उन्होंने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 20 ओवरों में ही 155 रन जोड़ दिए। इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए 223 रनों के स्कोर को 27वें ओवर में ही पार लिया। सीरीज में पहली बार मैदान में उतरे हेल्स को जेसन रॉय के स्थान पर मौका दिया गया। हेल्स अनफिट हैं और इसी वजह से इस मैच में नहीं खेल पाए। हेल्स ने बेयरस्टो का बहुत अच्छा साथ दिया। उन्होंने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर की 12वीं हाफ सेंचुरी बनायी। उन्होंने 74 गेंदों पर 61 रन बनाए।
बेयरस्टो ने अपनी सेंचुरी में आठ चौके और छह छक्के लगाए। हिट विकेट आउट होने से पहले उन्होंने 60 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। उन्होंने लेग स्टंप से बाहर जाकर गेंद को कट करने की कोशिश की लेकिन ट्रैंट बोल्ट की इस गेंद पर वह बल्ला विकेट पर मार बैठे। इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन (8) सस्ते में आउट हो गए लेकिन जो रूट (23) और बेन स्टोक्स (26) ने इंग्लैंड को जीत दिला दी। स्टोक्स ने 27वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर इंग्लैंड को 229-3 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इससे पहले, हेनरी निकोलस और मिशेल सैंटनर की हाफ सेंचुरी की मदद से न्यू जीलैंड ने 223 रन बनाए। न्यू जीलैंड के लिए सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रॉस टेलर इस मैच में नहीं खेले थे। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 23 रन देकर तीन और आदिल रशीद ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए। टॉम करन ने दो विकेट लिए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यू जीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पूरी कीवी टीम 49.5 ओवर में ऑल आउट हो गई।