बेतिया, शकील अहमद
गौनाहा : भारतीय.संविधान के विरूद्ध ,आरक्षण समाप्त करने के केन्द्र सरकार की गलत फैसले के विरोध में ,प्रखण्ड के डरौल पंचायत के भुस्की बाजार चौक में सोमवार को सर्वोच्चय न्यायलय के अनुसूचित जाति व जनजाति के जाति निवारण अधिनियम को समाप्त करने के विरोध में भारत बन्द को.सफल बनाने के लिए दर्जनों महादलित व अल्प संख्यकों ने घारणा व प्रदर्शन किए |
जिसका नेतृत्त्व झगरु राम आजाद ऩे किये|वही अंगद कुमार राम,राजू राम,वसंत राम,विवेक कुमार राम,संतोष पासवान,संजय कुमार भारती,मोतिलाल राम,लालू राम,संतलाल राम,बिन्दा देवी,मुन्नी देवी,शारदा देवी,बुचून देवी आदि ने बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के विरुद्ध जो सर्वोच्च न्यायलय ने फैसला दिया हैं वह वापस ले|इन लोगों ने बताया कि सरकार हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं|सरकार व न्यायलय उक्त फैसले को वापस नहीं लेती है तो उच्च जाति के लोग हम महादलितों व असहायों पर अत्याचार करना शुरु कर देंगे और आजादी के बाद जो हमारी स्थिति थी वही हो जाएगी|