खबरेबिहारराज्य

बेटे नहीं आये तो मां की अर्थी को वेटियो ने दिया कंधा .

पटना, सनाउल हक़ चंचल-18 जून : बिहार के नवादा स्थित कौआकोल में मां की मौत पर बेटों के घर नहीं पहुंचने पर बेटियों ने मां की अर्थी को कंधा देकर श्मशान तक पहुंचाया। बेटियों के इस पहल ने समाज को एक संदेश देने का काम किया है। बेटियों के इस काम से लोगों के बीच ये चर्चा आम हो गयी है कि बेटियां भी बेटों से किसी काम में पीछे नहीं हैं। 

 बताया जा रहा है की कौआकोल के बिझो गांव के निवासी कैलाश महतो को दो बेटे और 4 बेटियां हैं। दोनों बेटे बाहर नौकरी करते हैं। शुक्रवार को कैलाश महतो की पत्नी राजकुमारी देवी की अचानक मृत्यु हो गई। बेटे बाहर थे, मां की अर्थी को कंधा देने के लिए समय पर वे नहीं पहुंच पाए। वेटो के आने में हो रहे काफी विलंब को देखते हुए शव को ज्यादा दिनों तक रखा नहीं जा सकता था। इसे देखते हुए चारों बेटियों ने मां की अर्थी को कंधा दिया और श्मशान तक पहुंचाया। बेटियों की ओर से किये गए इस कार्य की इलाके में खूब चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़े : दहेज़ के लिए बहु को ससुराल पक्ष के हर शख्स ने पिटा , फिर जिंदा जलाने की कोशिश !

Related Articles

Back to top button
Close