पटना, सनाउल हक़ चंचल-
बेगूसराय। बलिया प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में होने वाले दुर्गा पूजा व मेला छिट-पुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा लिया गया है. रविवार की देर शाम प्रतिमा विशर्जन के साथ दस दिवसीय शारदीय नवरात की समापन होगी. इसके लिए बलिया प्रशासन एवं बलिया के नागरिकों ने आपसी सूझ-बुझ का परिचय देते हुये एक अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विशर्जन करने एवं दो अक्टूबर को तजिया जुलूस निकालने पर सहमति बनायी थी.
मेला के दौरान बलिया पुलिस का कार्य तो सराहनीय रहा परन्तु क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किये गये कई दंडाधिकारी की उपस्थिति नगन्य थी. किसी भी पोइंट पर दंडाधिकारी अपनी डियुटी करते नजर नहीं आये जिससे क्षेत्र के लोग असहज महसूस कर रहे थे. ज्ञात हो कि बलिया नगर पंचायत क्षेत्र में लखमिनियां बाजार ,शेरनचक, सत्तीचौरा ,शीतला स्थान, बड़ी दुर्गा स्थान, स्टेशन रोड धर्मशाला एवं लखमिनियां रेलवे स्टेशन परिसर की दुर्गा प्रतिमा दुर्गा समिति के सदस्यों एवं नगर पंचायत के आम जनता के सहयोग से शांतिपूर्ण विसर्जन किया गया.
ज्ञात हो कि बलिया धर्मशाला एवं लखमिनियां रेलवे स्टेशन परिसर की दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन स्टेशन रोड स्थित पोखर में एवं लखमिनियां बाजार, सत्तीचौरा ,शेरनचक,शीतलास्थान एवं बङी दुर्गा प्रतिमा का विशर्जन बाजार के जिला परिषद पोखर में किया गया. जहां पोखर के साफ-सफाई एवं व्यवस्था की भी कुछ कमियां देखने को मिली.