Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

बीआरडी मेडिकल कॉलेज: अगस्त में टूटा रिकार्ड, 394 मासूमों बच्चों की मौत !

गोरखपुर, 01 सितम्बर : अगस्त महीने ने जाते-जाते इस वर्ष लगभग 400 बच्चों को अपने आगोश में लिया है। इस वर्ष के अगस्त माह ने अपने पिछले रिकार्ड को तोड़ा है। पिछले वर्ष अगस्त में जहां 364 मौते हुईं वहीं इस बार 30 अगस्त की रात तक 394 बच्चों की मौत ही चुकी थी। अन्तिम दिन के आंकड़ों की स्थिति स्पष्ट नहीं होने से यह आंकड़ा 400 के ऊपर जा सकता है।

बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्चों में अगस्त में एक महीने में 394 से अधिक बच्चे काल के गाल में समा गए। सबसे अधिक मौतें नवजात शिशुओं की हुई हैं। तकरीबन 223 नवजातों ने एनआईसीयू में दम तोड़ा है, जबकि शेष बच्चे इन्सेफेलाइटिस व अन्य वजहों से काल के गाल में समाए हैं। नवजातों में तकरीबन 50 प्रतिशत ऐसे बच्चे शामिल हैं, जिन्होंने अपने जीवन का एक महीना भी पूरा नहीं किया था।

मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार इस महीने 1500 के करीब बच्चे एनआईसीयू और पीआईसीयू में भर्ती हुए थे। इनमें से तकरीबन चार सौ के आसपास नौनिहाल अस्पताल में जिंदा तो आये लेकिन वे जीवित बाहर नहीं जा सके। इनमें से 223 नियोनेटल और 171 बच्चे एक माह से ज्यादा की उम्र के शामिल हैं।

5 सितम्बर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन

बीते आठ माह की तुलना में अगस्त महीने में इस बार मौतों का ग्राफ काफी ऊपर है। फरवरी व मई महीना बच्चों के लिए थोड़ा राहत वाला रहा। मौतें हुई, लेकिन अन्य महीनों के मुकाबले कम रहीं। फरवरी में 180 मासूमों की जान गई। मई में 193 मासूम काल के गाल में समाए। नवजातों के लिए जुलाई अच्छा रहा। इस माह केवल 95 नवजातों की मौत हुई है।

हालांकि, बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन अब भी मौतों की आंकड़ेबाजी कर रहा है। वह इन मौतों को साल व महीने में बांटकर तुलनात्मक स्वरूप पेश कर रहा है। बीआरडी प्रशासन का कहना है कि इतनी मौतें सामान्य है। 
——————————-
माह एनआईसीयू मौतें
——————————-
जनवरी 143 210
फरवरी 117 180
मार्च 141 227
अप्रैल 114 186
मई 127 190 
जून 125 208
जुलाई 95 193
अगस्त 223 394
————————————-

Related Articles

Back to top button
Close