बिहारराज्य

बिहार : जमालपुर में पुलिस भवन निर्माण निगम के जेई घूस लेते गिरफ्तार

पटना, सनाउल हक़ चंचल-14 जून :बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता पंकज प्रसाद को पटना से आई विजिलेंस की टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता पंकज प्रसाद को पटना से आई विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। कनीय अभियंता को विजिलेंस ने जमालपुर में बनाए गए कार्यालय सह आवास से ही गिरफ्तार किया। इसके बाद टीम के सदस्य श्री प्रसाद को अपने साथ लेकर पटना चले गए। इसकी पुष्टि टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी गोपाल पासवान ने की। 

विजिलेंस डीएसपी श्री पासवान ने बताया कि ठेकेदार से कनीय अभियंता ने जमालपुर में कराए गए भवन के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 30 हजार रुपये की मांग की थी। ठेकेदार रिश्वत देने में असमर्थता जताई लेकिन कनीय अभियंता नहीं माने। इसके बाद ठेकेदार और कनीय अभियंता के बीच 20 हजार रुपये में डील फाइनल हुई।

गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी टीम के डीएसपी गोपाल पासवान, डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एएसआई संजय कुमार चतुर्वेदी, अशोक कुमार सिंह और चंद्रभूषण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जमालपुर पहुंचे और कार्रवाई की। इस दौरान कनीय अभियंता पंकज प्रसाद 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिए गए। 

यह भी पढ़े : कटिहार पहुंचे रेल राज्यमंत्री ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

Related Articles

Back to top button
Close