खबरेबिहार

बिहार के समस्तीपुर और नवादा से शराब की बड़ी खेप जब्त

पटना/समस्तीपुर/नवादा, 26 दिसम्बर =  बिहार में शराबबंदी के बाद पुलिस ने सोमवार अहले सुबह समस्तीपुर और नवादा जिले से बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के दो थाना क्षेत्रों से पुलिस ने करीब आठ हजार बोतल विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने यहां बताया कि तड़के पुलिस ने जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर एक ट्रक से जिसमें चिप्स लदे थे, से 240 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद किया ।

सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान चालक और तस्कर फरार हो गये। बरामद शराब झारखंड से ताजपुर लाया गया था । पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जिसपर झारखंड का नम्बर अंकित है ।

वहीं दक्षिण बिहार के नवादा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस ने ननौरा मार्ग पर दो जीप से 25 बोरा विदेशी शराब का पाउच बरामद किया। पुलिस ने इस दौरान चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब झारखंड निर्मित है । इन दोनों जगहो पर शराब तस्कर दूसरे राज्यों से ट्रक पर शराब लेकर पंहुचे थे । शराब तस्कर इतने शातिर थे कि स्टोनचिप्स के ट्रक में शराब की पेटियां छिपाकर ले गये थे। आईजी ऑपरेशन के निर्देश पर की गई कार्रवाई में कुछ शराब तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि नये साल के जश्न को मनाने के लिए तस्करों ने शराब की खेप को मंगायी गयी थी।

Related Articles

Back to top button
Close