बिहार

बिहार के लोगो को जल्द ही मिल सकता है मैट्रो का सौगात .

पटना – बिहार सरकार जल्द ही बिहार के लोगो को मैट्रो का सौगात दे सकती है जिसके लिए शुक्रवार को  पटना मेट्रो रेल परियोजना मंजूरी के लिए कैबिनेट पेश किया गया । विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना में  सार्वजनिक परिवहन को और चुस्त -दुरुस्त करने के लिए नगर विकास विभाग की तरफ से प्रस्तावित पटना मेट्रो रेल परियोजना मंजूरी को कैबनेट में मंजूरी के लिए पेश कर दिया गया है और जल्द ही इस योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद इस योजना को मंजूरी के लिए  केन्द्र सरकार के पास  भेजा दिया जाएगा।
पहले चरण में इस परियोजना पर करीब 15 हजार करोड़ रुपए की लागत आने वाली है . नगर विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि इस परियोजना पर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार तीन-तीन हजार करोड़ रुपए खर्च करेंगे, जबकि बाकी की राशि जाइका से कर्ज के तौर पर लिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का डीपीआर राइट्स लिमिटेड ने तैयार किया है। पहले चरण में दानापुर-पटना जंक्शन-मीठापुर बस स्टैंड और स्टेशन-पीएमसीएच-राजेन्द्र नगर-आईएसबीटी का रूट निर्धारित किया गया है। जिसकी लंबाई करीब 32 किलोमीटर है।

Related Articles

Back to top button
Close