Home Sliderखबरेबिहारराज्य
बिहार : DMCH अस्पताल में जांच के लिए मरीज को पन्नी ओढा कर एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाने को मजबूर .
पटना, सनाउल हक़ चंचल-5 जुलाई : बिहार के दरभंगा में DMCH अस्पताल के किसी भी वार्ड में भर्ती मरीजों का सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मेडिसिन वार्ड परिसर में स्थित रेडियोलॉजी विभाग में होता है। इमरजेंसी से लेकर किसी भी वार्ड से जांच घर की दूरी तीन सौ मीटर है। पूरा सड़क पार कर जांच कराने मरीजों को जाना पड़ता है वो भी स्पीड ब्रेकर जर्जर सड़कों के बीच से। यहां तक कि कई बड़े गड्ढे भी इस बीच हैं।
ऐसे में, खुले स्ट्रैचर पर मरीजों को जांच के लिए ले जाना वो भी झमाझम बारिश के बीच परिजनों के लिए किसी आफत से कम नहीं।जिसके कारण मरीज के परिवार मरीज को बारिस के पानी से बचाने के लिए उन्हें पन्नी ओढाकर लेजाने के लिए मजबूर है .
आगे पढ़े : बिहार : कट्टरपंथियों से परेशान एक मुसलमान ने बेटों के साथ अपनाया हिंदू धर्म.