Home Sliderखबरेबिहारराज्य
बिहार : CM नीतीश को तेजस्वी यादव का जवाब, कहा मैदान में उतरने से पहले तय नहीं होती हार.
पटना, सनाउल हक़ चंचल-24 जून : सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार की उम्मीदवारी को विपक्ष की बड़ी भूल बताया तो विपक्ष की तरफ से जवाब देने के लिए उनके डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ही मैदान में उतर पड़े। तेजस्वी ने कहा कि मैदान में उतरने से पहले हार नहीं मानी जाती।
विदित हो कि शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की इफ्तार पार्टी के बाद मीडिया से मुखातिब सीएम नीतीश कुंमार उन्होंने कहा था कि मीरा कुमार को हारने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। नीतीश ने दुहराया कि वे भाजपा के राष्ट्रपति प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के साथ हैं। यह उनका सोचा-समझा फैसला है।
इसके बाद जवाब में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष ने जीत के लिए प्रत्याशी खड़ा किया है। मैदान में उतरने से ही हार तय नहीं होती। उन्होंने तंज कसा, ‘हम हार-जीत के लिए विचारधारा से समझौता नहीं करते।’इसके पहले गुरुवार शाम व शुक्रवार की सुबह लालू प्रसाद ने भी नीतीश के फैसले को ‘ऐतिहासिक भूल’ बताया था।