बाहरियों को राज्यसभा भेजने पर आप कार्यकर्ताओं का विरोध
नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आआपा) की तरफ से सुशील गुप्ता, नवीन नारायण दास गुप्ता (एनडी गुप्ता) और संजय सिंह राज्यसभा (उच्च सदन) के लिए होने वाले चुनावों में अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री आवास के बाहर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए आप नेता सत्येंद्र जैन पर टिकटों को 50 करोड़ रुपए में बेचने के आरोप लगाए।
पीएसी बैठक के बाद जैसे ही विधायक कमांडो सुरेन्द्र मुख्यमंत्री के आवास के बाहर निकले तो उनको कार्यकर्ताओं ने उनको घेरकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा, ‘क्या हुआ क्रन्तिकारी विधायक जी, मुंह में दही जम गया। पार्टी की तीनों सीटें 50-50 करोड़ रुपए में सत्येंद्र जैन ने बेच दी। आपने आवाज क्यों नहीं उठाई।’ इस विरोध के बावजूद कमांडो सुरेंद्र ने चुप्पी साधे रखी और गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।
कार्यकर्ता देवेश ने आरोप लगाया कि अब आम आदमी की पार्टी हम आदमी में तब्दील हो गई है। विश्वास जी को नहीं भेजना था तो किसी कार्यकर्ता को अवसर देना था। बाहरियों को टिकट देकर पार्टी ने कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान को ठोकर मारी है। उल्लेखनीय है कि आप की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवारों पर फैसला लेने की लिए आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर पीएसी और विधायकों की बैठक हुई थी। इसके बाद पार्टी नेतृत्व ने तीनों नामों पर मोहर लगा दी।