बविआ के कार्यकर्ता सुनील धानवा पर शिवसेना का हमला .
पालघर :-मुंबई से सटे पालघर जिला के मनोर पोचाड़े में चुनावी दुश्मनी को लेकर बविआ के कार्यकर्ता सुनील धानवा पर शिवसेना के लोगो द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है .
बताया जा रहा है की 17 अप्रैल को हुए ग्रामपंचायत चुनाव में बविआ के कार्यकर्ता सुनील धानवा का शिवसेना के लोगो से वोटिंग को लेकर झगडा हो गया था .. 18 अप्रैल को चुनाव का परिणाम आने के बाद पोचाड़े के शिवसेना के लोग रैली निकाल कर जश्न माना रहे थे उसी दरमियान अपने कुछ सहयोगियों के साथ सुनील धानवा वहा से अपने गाडी से गुजर रहे थे .उसी दरमियान कुछ शिवसेना के लोगो ने धानवा की कार की तोड़ फोड़ करते हुए उन पर हमला कर दिया जिसमे धानवा समेत करीब 5 लोग जख्मी हो गए .जिनका विरार के संजीवनी अस्पताल में इलाज शुरू है .
2009 के विधान सभा चुनाव में शिवसेना ने बोईसर विधान सभा सिट से सुनील धानवा को अपना उम्मीदवार बनया था जिस चुनाव में सुनील धानवा बविआ के उम्मीदवार विलास तरे से चुनाव हार गए थे .जिसके बाद उन्हों ने 2014 में हुए विधान सभा चुनाव में शिवसेना से उम्मीदवारी नहीं मिलने पर उसी विधान सभा सिट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था जिसमे भी उनको हार का सामना करना पड़ा था . उसके बाद उन्हों ने बविआ का दामन थाम लिया था . मनोर पुलिस दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है . इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पालघर के डिप्टी एसपी जयवंत बजबले और मनोर पुलिस निरक्षक एम पाटिल इस घटना की खुद जाँच कर रहे है .