उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

बरेली हादसा: घायल15 यात्रियों की हुई पहचान

बरेली, 05 जून = बरेली में बस और ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई, जिसमें 22 यात्री की जलने से मौत हो गई। वहीं, हादसे में 15 लोग झुलसने से घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद प्रशासनिक हमला मौके पर पहुंचा और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बरेली : बस और ट्रक की भिड़ंत में 22 यात्री जिंदा जले !

हादसे के बाद घायलों की पहचान के तहत प्रशासन ने 15 नामों की सूची जारी की है। जिसमें चन्द्रशेखर निवासी जनपद सिद्धार्थनगर, अख्तर अजीज फरूखी निवासी जनपद गोंडा,कृष्ण निवासी दरगावध जनपद बाराबंकी, आकाश निवासी मैपुर जनपद गोंडा,सोनू निवासी ग्राम दासियाखुर्द जनपद गोंडा, विनोद निवासी ग्राम हरदाई जनपद गोंडा, श्रीराम निवासी ग्राम उमरी बेगम जनपद गोंडा, रामस्वरूप निवासी सहजादे जनपद बलरामपुर, रोहित तिवारी निवासी ग्राम दुर्गापुर जनपद बलरामपुर ,शंकर निवासी डोहरीजीत, सोना निवासी ग्राम डोहरीजीत, अमित शुक्ला निवासी जनपद सिद्धार्थ नगर, जुम्मन शाह निवासी ग्राम चेतराम मोहगंज, मीनू निवासी मोहल्ला चारबाग आलमबाग लखनऊ शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
Close