बड़े और ज्ञानी साथियों का आशीर्वाद लेने का वक्त आ गया : शत्रुघ्न सिन्हा
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष नताओं को सलाह
नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से पार्टी को निशाना बनाया हैं। इस बार उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि वे अब पुराने और ज्ञानी नेताओं का सहयोग ले। यह कोई पहला मौका नहीं जब उन्होने पार्टी लाइन से हटकर कोई बात कही हो वे लगातार अपनी पार्टी को निशाना बनाते रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के ही कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने असल चीजों को आने नहीं दे रहे।
अपने पहले ट्वीट में सिन्हा ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री सर, आपके कुछ राजनीतिक और सुरक्षा सलाहकार आपको मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य से दूर रखने का काम कर रहे हैं और असली चीजे आपके सामने आने नहीं दे रहे हैं। संवाद जिसकी आप दुहाई देते हो उसे पुराने लोगों से शुरू करने की जरूरत है।’ अगले ट्वीट में ‘छोटू-मोटू’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए सिन्हा ने लिखा, ‘असल सच्चाई हर जगह लिखी हुई है और सबको दिख रही है। साफ पता चल रहा है कि छोटू मोटू हमारे सम्मानित सहयोगियों के अंदर के दर्द को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।’
आगे भाजपा के सीनियर नेताओं का नाम लेते हुए सिन्हा ने लिखा, ‘अब वक्त आ गया है कि पार्टी के बड़े और ज्ञानी लोग, आडवाणी जी, जोशी जी, यशवंत जी और अरुण शौरी जैसों का आशीर्वाद लिया जाए और कीर्ति आजाद जैसे साथियों को फिर से गले लगाया जाए। सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते। इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है जिससे पता चलता है कि कोई हमेशा अजेय नहीं रहा।’