नई दिल्ली, 04 जनवरी = प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के बजट की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार की दोपहर को सचिवों के एक समूह के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान और वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में खासतौर से उपभोक्ता संरक्षण के मुद्दों पर विचार किया गया।
बुधवार को पीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से कहा कि मंगलवार की शाम को भी सचिवों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष परिवहन और संचार क्षेत्र से संबंधित अपने विचार और सुझाव रखे थे। प्रधानमंत्री शासन के विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तनकारी बदलावों के लिए अपने शीर्ष नौकरशाहों से विचारों को साझा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अक्टूबर 2016 को भारत सरकार के सचिवों के दस समूहों का गठन कर उन्हें 30 नवम्बर 2016 तक अपनी सिफारिशें देने को कहा था। पीएमओ के अधिकारी के मुताबिक अब सचिवों के समूहों के साथ उनकी सिफारिशों को लेकर प्रधानमंत्री की बैठकों का सिलसिला शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री अगले कुछ दिनों तक सचिवों के अलग-अलग समूहों के साथ बैठक कर उनकी सिफारिशों के आधार पर बजट को नवोन्मेषी बनाने पर विचार करेंगे।