बंसल की पत्नी और बेटी की खुदकुशी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा CBI से जवाब
नई दिल्ली 20 नवम्बर (हि.स.)। कारपोरेट मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल के सुसाइड की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम से जांच के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि आपकी छापेमारी के बाद बंसल की पत्नी और बेटी ने खुदकुशी क्यों की। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इस सवाल का जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। बीके बंसल को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद गिरफ्तार किया था। बीके बंसल और उनके बेटे ने सुसाइड कर लिया था। उसके पहले उनकी पत्नी और बेटी ने खुदकुशी की थी।
एक पूर्व अफसर ईएएस शर्मा ने याचिका दायर कर कहा है कि सीबीआई के अफसरों के दबाव की वजह से बंसल परिवार ने खुदकुशी की और अब खुदकुशी के लिए आरोपी अफसर ही जांच में लगाए गए हैं। यहां तक कि मामले की एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई।