बेंगलुरु, 20 मई = कोलकाता को हराकर आईपीएल-10 के खिताबी मुकाबले में पहुंचे मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि कि पिछले मैच में मिली हार के बाद हमने काफी मेहनत किया है। इस जीत से हमें काफी आत्मविश्वास मिला है और अब हम फाइनल में भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहते हैं।
मुंबई ने शुक्रवार रात कोलकाता को 18.5 ओवर में मात्र 107 रन पर ढेर करने के बाद 14.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर शानदार जीत अपने नाम की और फाइनल में स्थान बनाया। जहां रविवार को उसका मुकाबला पहली बार फाइनल में पहुंचे पुणे से होगा।
यह भी पढ़े : हार से निराश कोलकाता के कप्तान ने दी सफाई
रोहित ने मैच के बाद कहा कि पुणे के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड थोड़ा अलग है लेकिन इस बार हम इतिहास बदलेंगे और ट्राफी अपने नाम करेंगे। 2013 और 2015 में दो बार खिताब जीत चुकी मुंबई की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। मुंबई 2010 में उपविजेता रही थी। आंकड़े बताते हैं मुंबई और पुणे टी 20 का इतिहास में अब तक 4 बार आमने सामने हो चुके हैं जिसमें से पुणे ने 3 बार मुंबई को हराया है।