उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

फर्रुखाबाद राजकीय चिकित्सालय में एक माह में 49 बच्चे मरे

फर्रुखाबाद, 04 सितम्बर : उत्तर प्रदेश में जिला फर्रुखाबाद के अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला सामने आया हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में पिछले एक माह में 49 बच्चे दम तोड़ चुके हैं। उनकी जांच रिपोर्ट में इन बच्चों की मरने वाले की वजह ऑक्सीजन, दवाओं और इलाज में लापरवाही बताई गई हैं। 

फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्रा ने बताया कि गोरखपुर कांड जैसा डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में लगगभ एक माह के भीतर 49 बच्चों की मौत हुई है। जो बच्चे मरे हैं, सभी के अलग-अलग कारण है। जैसे दवाओं की कमी, पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन न मिल पाना और डाक्टरों की लापरवाही।

मामला संज्ञान में आने पर डीएम रवीन्द्र कुमार ने मैजिस्ट्रेटी जांच करवायी और उस रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमएस समेत कई डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से इन मौतों पर रिपोर्ट मांगी।

Related Articles

Back to top button
Close