उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

प्राइमरी स्कूलों में मेज-कुर्सी का बंदोबस्त करेगी योगी सरकार: शलभमणि

लखनऊ, 30 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने मंगलवार को कहा कि प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बैठने के लिए योगी सरकार फर्नीचर का इंतजाम कराने जा रही है। इसके लिए बजट का खांका तैयार करने के लिये अधिकारियों को निर्देश जारी हो गया है। 

शलभमणि ने कहा सरकारी स्कूली के बच्चों के बुनियादी सुविधाओं का ध्यान दिया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में बच्चों को चटाई पर बैठकर पढाई करने से निजात मिलेगा। इस मानवीय फैसले के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं। 

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए सरकार ने सरकारी स्कूलों में भी एनसीआरटी की पुस्तकें पढ़ाने के निर्देश जारी किये हैं। कहा कि पिछली सरकारों में बच्चों को न तो स्वेटर मिलते थे, और न ही जूते-मोजे। कड़ाके की ठंड में बच्चों को बिना स्वेटर के स्कूल जाना पड़ता था। 

Related Articles

Back to top button
Close