प्रधानमंत्री ने “स्वच्छता सेवा” मिशन के लिए रहाणे को किया आमंत्रित
नई दिल्ली, 23 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “स्वच्छता सेवा” मिशन में शामिल होने के लिए भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आमंत्रित किया है। इसी के साथ रहाणे सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा के साथ उन हस्तियों की सूची में शुमार हो गये हैं जो प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा अभियान में हिस्सा लेंगी।
रेड्डी के हार के साथ जापान ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त
रहाणे ने ट्विटर पर स्वच्छ भारत मिशन के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि की। रहाणे ने ट्विटर पर 9 सितंबर को प्रधान मंत्री द्वारा भेजे गये पत्र को साझा किया है, जिसमें प्रधान मंत्री ने लिखा है “मैं व्यक्तिगत रूप से आपको ‘स्वच्छता सेवा आंदोलन’ को अपना समर्थन देने और स्वच्छ भारत के लिए कुछ समय समर्पित करने के लिए आमंत्रित करता हूं। आपकी भागीदारी दूसरों को आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेगी। ” रहाणे वर्तमान में भारतीय टीम का हिस्सा है जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेल रही है। (हि.स.)।