Home Sliderदेशनई दिल्ली
प्रदूषण : एनजीटी ने मांगी पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान से रिपोर्ट
नई दिल्ली, 08 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण और फसलों के अपशिष्ट को जलाने के मामले पर सुनवाई करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने चार राज्यों, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान से रिपोर्ट मांगा है। इसके साथ ही एनजीटी ने पंजाब, हरियाणा, यूपी , राजस्थान, दिल्ली के प्रदूषण नियंत्रण कमेटियों के अलावा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पूछा है कि आपने वायु प्रदूषण रोकने के लिए क्या कदम उठाए।
कल ही यानि 7 नवंबर को एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में हवा की बेहद खराब गुणवत्ता के लिए दिल्ली, यूपी और हरियाणा सरकार को फटकार लगाई थी। एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली बेंच ने इन राज्यों से पूछा था कि आज की आपात स्थिति से निपटने के लिए आपने कौन-कौन से कदम उठाए हैं।