नई दिल्ली, 17 जुलाई : ऑस्ट्रेलिया में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे पोलो विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने 1957 में फ्रांस में पोलो विश्व कप का खिताब जीता था।
भारत ने तेहरान में खेले गये क्वालीफाइंग दौर में ईरान, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को हराकर विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया। भारत ने मेजबान ईरान को 10-8 से, दक्षिण अफ्रीका को 5-4 से और पाकिस्तान को 8-7 से हराया।
जित पर बोले फेडरर : अपने पर विश्वास रखिये, जीवन में बहुत दूर जा सकते हैं
दूसरी तरफ सेना भारतीय पोलो टीम में सेना ने किसी भी खिलाड़ी के न होने पर अफसोस जताया है। पूर्व भारतीय पोलो खिलाड़ी कर्नल नरिन्दर ने बताया कि भारतीय टीम में सेना का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं था, जबकि सेना के पास 6000 घोड़े हैं, यह वाकई अफसोसजनक है।