Home Sliderखबरेविदेश

पेरू : खाई में गिरी बस , 44 लोगों की मौत , दो महीने में दूसरा बड़ा बस हादसा

लीमा, : पेरू के अरेक्विपा क्षेत्र में एक भयानक बस दुर्घटना में 44 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी के अनुसार यह घनटा कैमाना के नॉर्थ पैन-अमेरिकी राजमार्ग पर हुई। हादसे के दौरान बस एक पहाड़ी इलाके से गुजर रही थी अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

peru-crash

अरेक्विपा क्षेत्रिय सरकार के राष्ट्रीय एवं नागरिक रक्षा कार्यालय प्रमुख जैकलीन चोक ने एक टेलीविजन चैनल को बताया कि इस दर्दनाक हादसे में 30 लोगों की मौत हुई। हालांकि अब मरने वालों की संख्या 44 तक पहुंच चुकी हैं। अरेक्विपा क्षेत्र के गवर्नर यमीला ओसरियो ने कहा कि पेरू के पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की संख्या 44 हो गई है।

बस में कितने लोग सवार थे अभी इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि यह संख्या 45 हो सकती है। गौरतलब है कि पेरू में यह दूसरा बड़ा बस हादसा है। इससे पहले जनवरी में भी भयंकर बस हादसा हुआ था जिसमें 48 लोगों की मौत हो गई थी।

 

Related Articles

Back to top button
Close