खबरेदेश

पेटीएम ने शुरू किया व्यापारी ग्रुप, 50 हजार रुपये तक कर सकेंगे स्वीकार

नई दिल्ली, = पेटीएम ने सोमवार को एक ऐसा ग्रुप तैयार किया है जिसमें व्यापार करने वाला कोई व्यक्ति खुद को व्यापारी घोषित कर अपने बैंक खातों में प्रत्यक्ष तौर पर 50,000 रुपये तक के भुगतान को स्वीकार कर सकता है।

व्यापारी के तौर पर खुद को घोषित करने के लिए, व्यक्ति को अपडेट किए गए पेटीएम ऐप में ‘एक्सेप्ट पेमेंट’ को टैप कर बैंक की जानकारी डालनी होगी। इसके बाद व्यापारी यह सुनिश्चित करते हैं कि वह एक व्यापार का मालिक है और सीधे अपने बैंक खाते में भुगतान स्वीकार करना चाहता है। कन्फर्म करने के बाद, व्यापारी का बैंक खाता उसके पेटीएम खाते से लिंक हो जाएगा और फिर वे अपने बैंक खाते में सीधे भुगतान स्वीकार करना शुरू कर सकते हैं।

एक स्वघोषित व्यापारी एक महीने में 50,000 रुपये तक का भुगतान स्वीकार कर सकता है। ऐसे व्यापारी का वॉलेट बैलेंस 20,000 रुपये से ज्यादा नहीं होगी, ज्यादा होने पर राशि सीधे व्यापारी के बैंक खाते में चली जाएगी।

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नितिन मिश्रा ने कहा, इस नई सेवा के साथ हमारे व्यापारियों को काफी सहूलियत होगी। हमारा उद्देश्य व्यापारियों को आसान और तेज भुगतान सुविधा देना है। हमें भरोसा है कि इससे लाखों छोटे और मझोले व्यापारी हमारे साथ जुड़ेंगे और डिजिटल भुगतान स्वीकार करना शुरू करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close