खबरेराजस्थान

पुलिस मालखाने से डेढ़ लाख की चोरी

जोधपुर, 28 दिसम्बर= ओसियां थाने में दस वर्ष पूर्व एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई में जब्त किए गए ढाई लाख रुपये के पैकेट में से डेढ़ लाख रूपये के नोट गायब हो गए। नोटबंदी की घोषणा के बाद पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों की ओर से जब्त और बरामद राशि जमा कराने की कार्रवाई के तहत ओसियां थाने के मालखाने में जब्त करीब पच्चीस लाख रूपये की राशि को संभाला गया तो ये चोरी पकड़ में आई।

ओसियां थाने के मालखाना इंचार्ज हैड कांस्टेबल गोपीकिशन सिंह ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि न्यायालय से आदेश प्राप्त कर थाना क्षेत्र में अब तक की गई कार्रवाई के दौरान जब्त नकदी को जमा कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान वर्ष 2006 में 25 मार्च को दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में तस्कर जेताराम विश्नोई से नशीले पदाथों के साथ उसके लेनदेन में प्रयुक्त की गई ढाई लाख की राशि भी जब्त की गई।

पुलिस दल ने जब मंगलवार को मालखाने में जमा राशि की गणना शुरू की और उक्त जमा सील चपड़ी युक्त रकम को खोला तो जहां कागजों में बरामदगी ढाई लाख की बताई गई है जबकि उक्त रकम एक लाख रूपये ही थी और डेढ़ लाख गायब थे। मामले की जांच फलौदी थानाधिकारी को सौंपी गई।

Related Articles

Back to top button
Close