Home Sliderखबरेमुंबईराज्य

पुलिस महासंचालक सम्मान चिन्ह से नवाजे गए पुलिस निरीक्षक मनोज चालके समेत कुरार के 3 पुलिसकर्मी.

मुंबई कुरार पुलिस स्टेशन (Mumbai Quraar Police Station ) में कार्यरत 3 पुलिस कर्मियों को महाराष्ट्र राज्य पुलिस महासंचालक सम्मान चिन्ह  (police mahasanchalak sanman chinha) से सम्मानित किया गया. उनमे पुलिस निरीक्षक मनोज चालके (Police Inspector Manoj Chalke ) , पुलिस हवलदार राजेन्द्र जाधव,पुलिस महिला हवलदार समृद्धि गोसावी सामिल है.

यह सम्मानचिन्ह सिर्फ उनको दिया जाता है। जो अपने 15 साल की पुलिस सर्विस के दौरान उत्तम और प्रसंसनीय काम करते है. उनके उत्तम कार्य की रिपोर्ट उसी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा जोन के डीसीपी फिर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के बाद पुलिस आयुक्त के बाद डीजी को दी जाती है. जिसके बाद डीजी आफिस द्वारा यह सम्मान चिन्ह बनाकर राज्य के डीजी द्वारा उक्त पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाता है.
महाराष्ट्र में 2020 का पुलिस महासंचालक सम्मान चिन्ह 799 को दिया गया है जिनमे महाराष्ट्र राज्य के सह पुलिस आयुक्त से लेकर पुलिस हवलदार तक शामिल है.

वही उत्तर मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विभाग की तरफ से 18 पुलिस स्टेशनों में से 7 पुलिसकर्मियों को यह सम्मान दिया गया है.जिनमे सबसे ज्यादा कुरार पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी शामिल है.

Tags

Related Articles

Back to top button
Close