खबरेमहाराष्ट्र

पुणे में सनबर्न फेस्टिवल का सेटअप खाक

मुबई, 02 जनवरी =  विवादों में घिरे सनबर्न फेस्टिवल को गोवा से हटाने के बाद 10वां सनबर्न फेस्टिवल पुणे के केसनंद में आयोजित किया गया था। फेस्टिवल खत्म होने के बाद स्टेज और थर्माकोल के सेटअप में अचानक आग लग गई।

यह भी पढ़े : जमालदिपुर में आग लगने से 12 घर जलकर हुए राख

सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियाँ पहुंची गई। बता दें कि पुणे के केसनंद इलाके में 28 से 31 दिसम्बर 2016 तक सनबर्न फेस्टिवल का आयोजन 90 एकड़ जमीन पर किया गया था। फेस्टिवल के खत्म होने के बाद कल से इसके स्टेज और सेटअप को हटाने का काम किया जा रहा था। ऐसे में आज स्टेज और थर्माकोल के सेटअप में अचानक भीषण आग लग गई जिसमें सेटअप जलकर खाक हुआ है। आग लगने की जानकारी मिलते ही पुणे महा पालिका के दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आग में जीवित हानि नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button
Close