पुणे में शहीद सौरभ का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
बई, = जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र के सौरभ फराटे का सोमवार को फुरसुंगी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर सौरभ के रिश्तेदारों सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जम्मू कश्मीर में स्थित पंपोर में सौरभ फराटे सहित तीन भारतीय जवान आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे। रविवार की रात को सौरभ का शव उनके पैत्रिक गांव फुरसुंगी लाया गया था। इसके फलस्वरूप यहां का माहौल गमगीन हो गया था।
स्थानीय गांव वाले शहीद सौरभ की वीरता के किस्से एक-दूसरे को सुना रहे थे तथा पाकिस्तान के विरूद्ध गुस्सा भी दिखा रहे थे। महापौर प्रशांत जगताप, हवेली के तहशीलदार दशरथ काले ने यहां शहीद सौरभ को पुष्पचक्र देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोमवार को दिन में 10 बजे सौरभ का अंतिम संस्कार किया गया।