खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पिंपरी-चिंचवड में राकांपा महापौर चुनाव न लड़े : अजीत पवार

Maharashtra. मुंबई, 06 मार्च =  पुणे जिले की पिंपरी-चिंचवड मनपा राकांपा के गढ़ के रूप में विख्यात थी, पर इस बार के चुनाव में राकांपा का यह गढ़ ढ़ह गया और वहां पर भाजपा का कब्जा हो चुका है। अपनी गिरी हुई साख को देखते हुए राकांपा नेता अजीत पवार ने कहा है कि वह वहां पर महापौर का चुनाव न लड़े।

गौरतलब है कि पिंपरी-चिंचवड में राकांपा की सत्ता को भाजपा ने इस वर्ष हुए चुनाव में छीन लिया है। यहां राकांपा को 128 में से मात्र 36 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा, वहीं भाजपा को 77 सीटों के साथ ही बहुमत मिल गया है। पिंपरी-चिंचवड मनपा में बहुमत वाली भाजपा को राकांपा टक्कर नहीं देना चाहती है। यहां पर राकांपा विपक्ष में बैठने को तैयार है, पर अब सूत्रो से पता चल रहा है कि वह महापौर चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारना चाहती है।

ये भी पढ़े : बाराहवीं बोर्ड : मराठी भाषा पेपर लीक प्रकरण में चार गिरफ्तार

राकांपा नेता अजीत पवार ने पार्टी नेताओं को आदेश दिया है कि वे अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में न उतारें।

Related Articles

Back to top button
Close