खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर से अपहृत बच्चा ठाणे से मिला, आरोपी फरार

मुंबई, 18 जनवरी, (हि. स.)। पालघर के तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के संतोष भुवन इलाके से सोमवार की देर शाम 4 साल के अपहृत बच्चे को पुलिस ने 36 घण्टे में ठाणे के कलवा क्षेत्र से बरामद कर लिया है। हालांकि अपहरणकर्ता पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित उसके माता पिता को सौंप दिया है। गौरतलब है कि संतोष भुवन स्थित हवाईपाडा के रशीद कम्पाउंड निवासी खुश्बुन नसीम शहा (30) अपने पति व चार बच्चों के साथ रहती है। सोमवार की शाम पांच बजे के आसपास उसके घर पर उसकी बड़ी बहन का दामाद अलाऊ वकील शहा आया था और खुश्बुन नसीम शहा के चार वर्षीय बच्चे वसीम को समोसा दिलाने के बहाने उसका अपहरण कर फरार हो गया।

जिसकी शिकायत तुलींज पुलिस स्टेशन में कराई गयी थी। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता को कुछ दिनों पहले बच्चे के पिता ने किसी बात को लेकर थप्पड़ मारा था। उसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए उसने बच्चे का अपहरण कर लिया। पुलिस ने 36 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद अपहृत बच्चे को कलवा स्थित भास्कर नगर झोपड़पट्टी से सही सलामत पाकर उसके माता पिता को सौंप दिया है। पुलिस ने अपहरणकर्ता के रिश्तेदारों की मदद लेकर मामले को सुलझाया है। पुलिस निरीक्षक किशोर खैरनार ने बताया कि आरोपी ने बच्चे को अपने भाई सलाउद्दीन के पास छोड़कर फरार हो गया। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close