पालघर : शरद पवार ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस कोर्ट का उद्धघाटन करके आम जनता के लिए खोला.
केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर,24 मार्च : मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर में एनसीपी की स्थानिक नगरसेविका डॉ. श्वेता मकरंद पाटील – पिंपले और पालघर नगर परिषद के विरोधी पक्षनेता मकरंद पाटील द्वारा वृंदावन में गार्डन में नागरिकों के लिए बनाए गए अंतरराष्ट्रीय दर्जे का टेनिस कोर्ट,बालोद्यान, महिला ओपन जिम, फ्री वायफाय, और खुले रंगमंच जैसी सुविधा का एनसीपी के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय कैबनेट मंत्री शरदचंद्र (शरद ) पवार ने उद्धघाटन करके आम जनता के लिए खोल दिया है .
बता दे की एनसीपी की नगरसेविका और एनसीपी के नगर सेवक व पालघार नगर परिषद के विरोधी पक्ष नेता मकरंद पाटील ने पालघर नगर परिषद के बिना किसी सहायता के पालघर -टेम्भोडे रोड पर फिलिया हॉस्पिटल के सामने वृंदावन पार्क में स्तिथ गार्डन का विकास करते हुए गार्डन में अंतरराष्ट्रीय दर्जे का टेनिस कोर्ट, बालोद्यान, महिला ओपन जिम, बनाकर उसमे फ्री वायफाय, और खुले रंगमंच जैसी सुविधा मुहैया कराया है .यह अंतरराष्ट्रीय टेनिस कोर्ट पालघर जिला में पहले स्थान और महाराष्ट्र में चौथा स्थान पर है .इसके पहले इस दर्जे का एक पूना और दो मुंबई में टेनिस कोर्ट बना हुआ है .जिसे देखकर पालघर का हर नागरिक तारीफ कर रहा है .और उनका कहना है की पालघर के सभी नगर सेवको को ऐसे विकास काम करना चाहिए .
डॉ. श्वेता का कहना है कि इस प्रकार से गार्डन को डेवलप करने का हम लोगो का सपना था जो आज वृंदावन पार्क मित्र मंडल के सहयोग से पूरा हो गया .इसके पीछे हम लोगो का एक उद्देश्य है कि पालघर जिला से भी अच्छे टेनिस के खिलाड़ी तैयार हो और वह अंतर्राष्टीय स्तर पर जाकर खेले और पालघर जिले का नाम पूरे दुनिया मे रोशन करें ,साथ ही इस गार्डन में आने वाली महिलाएं व्यायाम करके अपने स्वास्थ्य को अच्छा रख सके साथ ही उनके साथ आने वाले बच्चों के लिए खेलने के समान लगाए गए है .यह हमारे पूरे पालघर के लिए गर्व की बात है।