खबरेमहाराष्ट्रराज्य
पालघर में हुवा भीषण कार एक्सीडेंट , तेज रफ्तार से आरही थी कार
पालघर : शनिवार की रात में जहा लोग थर्टी फस्ट मानाने के जश्न में डूबे थे.वही पालघर के अम्बामाता रोड पर तेज रफ्तार से आरही एक कार सडक हादसे का शिकार हो गयी.यह कार सडक के किनारे बने करीब 3 फिट नाले के ऊपर चढ़ने के बाद कार नाले और एक बिल्डिंग की कंपाउंड की दिवार पर अटक गयी.इस हादसे में कार चालक के सिर में मामूली चोटे आई है.गलिमत इस बात की है की हादसे में किसी तरह की जनहानि नही हुई है,लेकिन कार के परखच्चे उड़ गए.
इन तस्वीरों को देख कर आप खुद अंदाजा लगा सकते है की यह हादसा कितना भीषण रहा होगा.इस कार को क्रेन और हाइड्रा मशीन की मदत से निकला गया.
वही कार चला रहे मनोर में स्तिथ मिलन होटल के मालिक का कहना था, की कार के सामने अचानक आये कुत्ते को बचाने की कोशिश की जिसके कारण उनका कार से नियंत्रण खो गया . और उनकी कार सडक हादसे का शिकार हो गई .