पालघर में ‘’पालघर सरस 2018’’ विक्री व प्रदर्शनी की शुरुवात , महिलाओ को मिला एक नया प्लेटफार्म,सलमान खान और अमीर खान नामक दो बकरे बने आकर्षण का केंद्र
केशव भूमि नेटवर्क , पालघर ,22 दिसम्बर : मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर आर्यन स्कुल ग्राउंड पर पालघर जिला परिषद द्वारा आयोजित ‘’पालघर सरस 2018’’ विक्री व प्रदर्शनी महोत्सव का पालघर के सांसद राजेन्द्र गावित ,पालघर जिला परिषद् सीईओ मिलिंद बोरीकर ,अध्यक्ष विजय खरपडे ,उपाध्यक्ष निलेश गंधे व अन्य अधिकारियो और मान्यवरो ने शनिवार को शुभारम्भ किया .यह महोत्सव शनिवार ,रविवार और सोमवार तिन दिन चलने वाला है . महोत्सव में महिला बचत गट द्वारा बनाया गया बिभिन्न प्रकार के खाद्द पदार्थ तथा सामानों की प्रदर्शनी और विक्री किया जाएगा .
बता दे की पालघर जिला परिषद द्वारा पालघर जिला के महिला बचत गट द्वारा बनाये गए बिभिन्न खाद्द पदार्थ तथा सामानों को प्रोत्साहन देने के लिए पीछे तीन सालो से सरस नामक कार्यक्रम का आयोजन कीया जाता है .हर साल की तरह इस साल भी पालघर जिला परिषद द्वारा पालघर के आर्यन स्कुल ग्राउंड पर शनिवार से सोमवार तक ‘’पालघर सरस 2018’’ का आयोजन किया गया है .
वही इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पालघर जिला परिषद् सीईओ मिलिंद बोरीकर बताया की इस कार्यक्रम के पीछे प्रशासन का एक ही उद्देश है की पालघर जिला के महिला बचत गट द्वारा बनाये जाने वाले बिभिन्न प्रकार के खाद्द पदार्थ व अन्य सामान जैसे अचार,पापड़,घरेलू ,सामान ,भोजन , मसाले,काजू गर,कोकम, लकडी के खिलौने , वारली हस्तकला, हस्तकला वस्तू, बांधणी प्रिंट के वस्त्र, कडक नाद कोंबडी, शेंद्रीय भाजी ,फैंसी पर्स ,बैग ,कपडे की थैली ,घर में लगने वाले सजावटी सामान ,के मर्केटिंग के लिए सरस नामक कार्यक्रम के तहत विक्री व प्रदर्शनी के लिए एक प्लेटफार्म देकर उन्हें प्रोत्साहित करते है .ताकि उनके द्वारा बनाये गए तरह तरह के सामान लोगो तक पहुंच सके और इन महिला बचत गट को भी रोजगार मिल सके .इस बार इस महोत्सव इन सभी सामानों के करीब 99 स्टाल लगाये गए है .
शुभारम्भ के बाद उपस्तिथ लोगो को संबोधित और इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सांसद राजेन्द्र गावित ने कहा जिला परिषद ने काफी सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया है.लोगो को रोजगार मिले इसके लिए जि.प.के साथ मै भी हर मुमकिन कोशिश करूगा ताकि लोगो को रोजगार मिले .इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिला परिषद के सदस्य व अन्य मान्यवर उपस्तिथ थे .
मूलभूत सुविधाओं से लैस होगी दहाणु नगर परिषद् – नगराध्यक्ष भरत राजपूत