पालघर में ‘’पालघर प्रतिष्ठान’’ की तरफ से साहेब महोत्सव की शुरुवात .
केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर में ‘’पालघर प्रतिष्ठान’’ द्वारा हिंदू ह्रदय सम्राट बालासाहेब व धर्मवीर आनदं दिघे के जयंती के उपलक्ष्य में साहेब महोत्सव की शुरुवात की गई है .जिसके तहत 23 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया किया गया है .
पिछले कई सालो से पालघर के शिवसैनिको द्वारा ‘’पालघर प्रतिष्ठान’’ के माध्यम से तरह –तरह के सामाजिक कार्य किये जाते है , वही इसी कड़ी में इस साल भी ‘’पालघर प्रतिष्ठान’’ द्वारा हिंदू ह्रदय सम्राट बालासाहेब व धर्मवीर आनदं दिघे के जयंती के उपलक्ष्य में पालघर-महिम रोड पर स्तिथ लक्ष्मीनारायण मंदिर हॉल में साहेब महोत्सव की शुरुवात की गई है .जिसके तहत 23 जनवरी से लेकर 28 जनवरी
तक चलने वाले इस महोत्सव में,सोमवार को बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर शिव सैनिको ने गरीबो में कंबल बाट कर उनका जन्मदिन मनाया वही मंगल वार को महिलाओ के लिए हल्दी कुम –कुम,रंगोली ,खाने की चीजो की प्रदर्शनी समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया .साथ ही 25 जनवरी को सियाचीन बार्डर पर तैनात जवानो की जीवन कार्यशैली पर विरमाता अनुराधा गोरे द्वारा उसका व्याख्यान दिया जाएगा
,26जनवरी को देश भक्ति पर तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ,औए 27 जनवरी से 29 जनवरी तक शिवकालीन पुरातन शास्त्रों का प्रदर्शन ,कैंसर पीडितो के लिए मेडिकल कैम्प जिसमे इंडियन कैंसर सोसायटी के डॉ .द्वारा कैंसर पीड़ित कुछ महिलावो और पुरुषो की जाँच की जायेगी और उसके इलाज के लिए उन्हें सलाह दी जाएगी .