खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर,10मई  : पालघर में गुरुवार को महान व वीर प्रतापी महाराणा प्रताप की 479 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। । महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पहार पहनाकर कर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। महाराणा प्रताप के जयकारों से परिसर गुंजायमान रहा।

इस मौके पर उपस्थितजनों ने महाराणा प्रताप की जीवनी के बारे में सभी को विस्तार से बताया। वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती को 6 जून को महापर्व के रूप में मनाया जाएगा और इस मौके पर रैली निकाली जाएगी। साथ ही पालघर में महाराणा प्रताप के प्रतिमा का भी स्थापना किया जायेगा

इस अवसर पर राजपूत समाज के अखिल  क्षत्रिय महासभा के  ठाकुर बलराम सिह ,  लक्ष्मी देवी हजारी ,संजय सिंह ठाकुर , राजस्थान राजपूत समाज के  पर्वत पाल सिंह,  किशन सिंह, गजेंद्र सिह, प्रवीण सिह, महिपाल सिंह, नरेंद्र सिह, संजय ठाकुर ,जितेंद्र सिह, इंदरसिह  , ठाकुर शैलेश सिंह ,  अमरसिंह ठाकुर, अनिल सिंह, मनोज सिंह,  पालघर बजरंग दल के  मुख्य मुकेश दुबे , व बड़ी संख्या में अन्य मान्यवर और सदस्य उपस्तिथ थे .

.

पालघर जिला में पानी के लिए मचा हाहाकार ,पानी के लिए दर दर भटकने को लोग मजबूर………

 

Related Articles

Back to top button
Close