पालघर में धूम धाम से मनाई गयी महवीर जयंती .
पालघर में मंगलवार को सकल जैन संग द्वारा भगवान महावीर की 2615 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई ।इस अवसर पर कई जगह जैन समाज के तरफ से मुफ्त में पिने के पानी का करीब 6 जगहो पर ,पालघर रेलवे स्टेशन पे ,मनोर रोड पे ,कुबेर शापिंग सेंटर पे ,चार रास्ता पे : महावीर प्याऊ की व्यवस्था की गयी साथ ही दो सडको का नामकरण भी किया गया .
हर साल पालघर में जैन समाज की तरफ महावीर जयंती बड़े धूम धाम से मनाई जाती है .हर साल की तरह इस साल भी जैन मंदिर के प्रांगण में सभी धर्मावलंबी एकत्रित हुए । जंहा पहले पालघर के सीओ वैभव आवरे ,शहराध्यक्ष प्रियका पाटिल ,एव् उपस्थित नगरसेवक को स्वागत सत्कार किया गया .फिर वहा से भगवान महावीर के रथ के साथ अहिंसा रैली का प्रारंभ हुआ जिसमे छोटे छोटे बच्चों ने विविध परिधान पहनकर ट्रको में सवार होकर भगवान महावीर के संदेशो का प्रचार प्रसार कर रहे थे । रैली के दौरान पालघर के दो सडको का नामकरण भी किया गया जिसमे जैन मंदिर रोड को भगवान महावीर मार्ग और मधुबन के बाजु वाले रोड को अहिंसा मार्ग नाम दिया गया . साथ ही रैली उपस्तिथ जैन युवा ग्रुप द्वारा 6 जगह पर मुफ्त में पिने के लिए की गयी व्यवस्था का उदघाटन भी किया गया .
अहिंसा रैली के बाद जैन स्थानक में उपस्तिथ सभी लोगो ने भगवान महावीर के जीवन पर आधारित प्रसंग एव् गीतिका के माध्यम से रोचक प्रस्तुति दी । जैन युवा ग्रुप ने मेघावी छात्रो का सम्मान किया गया और साधर्मिक को शिक्षा एव् चिकित्सा में सहयोग के लिए जैन युवा ग्रुप ने आश्वाशन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समज के लोग मौजूद थे .